26.1 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, प्रदूषण से बचाने एकांत वन मे किया पौधारोपण 

प्रदूषण से बचाने एकांत वन मे किया पौधारोपण

नरसिंहपुर आज दि.11/7/2023 विश्व प्रदूषण दिवस पर नगर कल्चुरी महिला मन्डल के सदस्यो ने नगर के नवनिर्मित एकांत वन मे पौधारोपण किया।एकांत वन मे मार्निग वाक के साथयोगा,व्यायाम की सुविधानुसार निर्माण किया गया,अधिकांश लोग यहाँ मार्निग वाक के लिए आते है,लोगो को शुद्ध हवा,हरियाली, छाया और मन को शन्ति प्राप्त हो, इस उद्देश्य को लेकर पौधारोपण किया गया।अध्यक्ष अर्चना राय, सचिव रत्ना राय, कोषाध्यक्ष सोनाली राय, प्रतिभा राय, भागवती राय,मुक्ति राय, मीनू महाजन, अम्माजी के अतिरिक्त समाज सेवी अनिल राय, ईशान्त राय,और नगरपालिका अधिकारी का भी सहयोग प्राप्त हुआ। सुबह सात बजे पहुंचकर सभी ने पौधारोपण किया, अध्यक्ष अर्चना राय द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Related posts