मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरूल्लागंज में स्कूली छात्र छात्राओं से संवाद एवं निरीक्षण अवसर पर कहा कि धीरे—धीरे कोशिश ये हो रही है कि कुछ स्कूलों में हर क्लास स्मार्ट क्लास हो जाए, मैं प्रसन्न और गौरवान्वित हूं कि मेरे शिक्षकों ने एक अद्भुत पहल की है। मैं उन्हें हृदय से धन्यवाद दे रहा हूं। पूरे प्रदेश में ये पहल अनुकरणीय है।
शिक्षक और जनता मिलकर अपने स्कूल को स्मार्ट स्कूल में परिवर्तित कर दे। मैं स्वयं इन टीचर्स का सम्मान करने कार्यक्रम में भाग लूंगा।