प्राचार्यो का वित्तीय, प्रशासनिक एवं अकादमिक विषयों पर प्रशिक्षण जारी
दूसरे दिन डीईओ ने दिया मार्गदर्शन
गाडरवारा। स्थानीय बीटीआई स्कूल में क्षेत्र के साईंखेड़ा, चीचली एवं चांवरपाठा विकासखंडों के शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यो एवं प्रभारी प्राचार्यो का 5 दिवसीय प्रशिक्ष्ण जारी है जिसमे उन्हें वित्तीय, प्रशासनिक एवं अकादमिक विषयो पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीते बुधवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी ने प्राचार्यों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सभी प्राचार्यों एवं प्रभारियों को वित्तीय, प्रशासनिक एवं अकादमिक विषयो की बेहतर समझ होना जरूरी है। समस्त शालेय स्टाफ को साथ लेकर ही कोई भी प्राचार्य बेहतर ढंग से स्कूल चला सकता है। प्राचार्यो का बेहतर नियंत्रण ही शाला को बेहतर बनाता है। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार व्योहार ने संपूर्ण अवकाश नियमो के बारे ने बताया। चंदन शर्मा ने प्राचार्यो को न्यायालयीन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी दी। उच्च माध्यमिक शिक्षक सचिन नेमा ने 21 वी सदी के भारत विषय पर अपनी बात रखी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर राजीव किशोर श्रीवास्तव ने भी प्राचार्यो को उपयोगी जानकारी दी। इस अवसर पर बीईओ प्रतापनारायण, प्राचार्य अनूप शर्मा, आरती पाठक, प्रतुल इंदुरख्या, जयमोहन शर्मा, के के वर्मा , एस के मिश्रा, ए के रघुवंशी, एम के चक्रवर्ती, चन्द्रकांत विश्वकर्मा, आनंद चौकसे, मोहन मुरारी दुबे, कमल सतारे, सतीश शर्मा, माधुरी सोनी, जे एल झरबड़े, संगीता मेहरा, जगदीश नेमा सहित अनेक प्राचार्य उपस्थित रहे।