28.4 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
Uncategorized

प्राचार्यो की बैठक आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत समस्त शासकीय हाईस्कूल व हायरसेकंडरी प्राचार्यो एवं प्रभारियों की बैठक बीईओ श्रीमति सुनीता पटैल की उपस्तिथि में स्थानीय कन्या नवीन विद्या भवन में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा जारी आदेशानुसार विमर्श पोर्टल पर शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलो में स्वीकृत व कार्यरत पदों के सत्यापन से सबंधी कार्य करने के उपरांत समस्त प्राचार्यो व प्रभारियों से उक्त आशय के प्रमाणपत्र लिये गए एवं समस्त जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेजी गई। बैठक में प्राचार्य राजेश बरसैयां, अनूप शर्मा, जय मोहन शर्मा, के के वर्मा, अनिल स्थापक, डी डी वर्मा, आनंद चौकसे, वेनिशंकर पटैल, जे एल झरबड़े, मोहन मुरारी दुबे, चंद्रकांत साहू, खीर सागर मेहरा, एस एन बसेडिया, सोमनाथ मेहरा, प्रसन्न दुबे,संतोष श्रीवास, विनोद दुबे, कैलाश पटैल ,महेश सेन आदि, लिपिक आलोक सोनी,अमित पटैल, शरद दुबे, के के पाठक सहित अन्य उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts