26.4 C
Bhopal
September 29, 2023
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

प्राचार्यो पर अंकुश लगाए 

प्राचार्यो पर अंकुश लगाए

नरसिंहपुर जिले में प्राचार्य लोगों की मनमानी से जो अतिथि शिक्षक 4 साल या 5 साल से लगातार अध्ययन करा रहे हैं परिक्षा परिणाम 60 % से उपर है फिर उनको काल नहीं किया जा रहा है, भाई भतीजा बाद के चलते आपने लोगों को सेट किया जा रहा कहीं कहीं विषयों को समाप्त कर आपने बलों को नए विषय मे अतिथि रख रहे उनको बोल रहे आपको ही रखना है ।

बद्री प्रसाद कौरव जिला अध्यक्ष मप्र अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्प संख्यक अधिकारी कर्मचारी संघठन नरसिंहपुर  एंव जनरल सेकेट्ररी ऑल इंडिया बेक वर्ड क्लासेस फेडरेशन मप्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शासन प्रशासन सेेेेेे यह मांग की है कि जो वर्षो से अतिथि शिक्षक के रूप मे सेवा दे रहे हैं वह आज  सड़क पर है, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन से निवेदन है जो आदेश अयुक्त महोदय शिक्षा भोपाल से प्राप्त हुए हैं उनका सा अक्षर पालन कराने का कष्ट करें ।

Related posts