बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर ने शुक्रवार को भीलखेड़ा बसाहट में दबिश देकर अवैध रूप से संग्रहित 100 ट्राली बालू रेत जप्त किया है। इस बालू रेत को परिवहन कर, कलेक्टरेट परिसर पहुंचवाने का कार्य प्रारंभ किया गया है।
एसडीएम श्री धनगर ने बताया कि अवैध संग्रह करने वाले की धर-पकड़ हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया है। साथ ही जिस जगह पर अवैध रेत का संग्रह पाया गया है। उस प्लाट के मालिक को भी तलब करने का नोटिस जारी किया जा रहा है।