22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

बड़वानी,एसडीएम ने जप्त किया 100 ट्राली अवैध रेत संग्रह

बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर ने शुक्रवार को भीलखेड़ा बसाहट में दबिश देकर अवैध रूप से संग्रहित 100 ट्राली बालू रेत जप्त किया है। इस बालू रेत को परिवहन कर, कलेक्टरेट परिसर पहुंचवाने का कार्य प्रारंभ किया गया है।
    एसडीएम श्री धनगर ने बताया कि अवैध संग्रह करने वाले की धर-पकड़ हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया है। साथ ही जिस जगह पर अवैध रेत का संग्रह पाया गया है। उस प्लाट के मालिक को भी तलब करने का नोटिस जारी किया जा रहा है।
 

Aditi News

Related posts