बच्चों की प्रतिभा समय के साथ दिखने लगती है,जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम दिनांक20/ 6 /2023 को घोषित किया गया जिसमें न्यू क्रिएशन इंटरनेशनल स्कूल बसुरिया के 6 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत कर यह परीक्षा उत्तीर्ण की । न्यू किर्येशन इंटरनेशनल स्कूल बसुरिया से अंजिका वर्मा ,प्रिया वर्मा अंशुल मेहरा ,रीतेश राय , देवांश वर्मा,सूरज धानक,का सिलेक्शन हुआ । इसी प्रकार की शिक्षक और बच्चों की आत्मीयता क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों और स्कूल परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दी गई।
