गाडरवारा।बुधवार को जमाड़ा बारहा रोड निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों ने उकासघाट घाट बेहर मंदिर पर बैठक का आयोजन किया क्षेत्रवासी इस रोड को लेकर काफी परेशान हैं कई बार शिकायतों के बावजूद अभी तक इसका जीर्णोद्धार नहीं हो पाया है इस रोड से करीबन 20-25 गांव का संपर्क गाडरवारा से जुड़ा हुआ है 18 किलोमीटर का यह रोड काफी जर्जर हो चला है जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं कई बार दुर्घटना होने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है किसानों के गन्ना आदि फसलों को ले जाने में काफी समस्या होती है इन्हीं समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासियों ने बैठक आहूत कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया की प्रत्येक गांव में संपर्क कर 6 तारीख पलोटन गंज गाडरवारा में एकत्रित होकर एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा !