बारिश का पानी स्कूल में भरा
गाडरवारा। गत दिवस अचानक हुई तेज बारिश के चलते साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सासबहू की शासकीय प्राथमिक शाला में बहुत पानी एकत्रित हो गया । पानी का बहाव इतना तेज था कि स्कूल के कमरों सहित समूचे परिसर में पानी भर गया । उल्लेखनीय है कि स्कूल में 2 शिक्षक पदस्थ है एवं 13 बच्चे स्कूल में पढ़ने आते है।संस्था के शिक्षक वीरा लाल लोधी ने बताया कि स्कूल के समीप एक नाला है जिसमे तेज बारिश के चलते बहुत मात्रा में गांव का एकत्रित पानी जमा हो जाता है जिसके चलते स्कूल में जल भराव की स्तिथि निर्मित हो जाती है ।