सामाजिकबारिश को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी नदी नालों में जहां बाढ़ की संभावना है बेरिकेड्स लगवाए by Aditi News TeamAugust 21, 20220349 जबलपुर।झमाझम बारिश को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी नदी नालों में जहां बाढ़ की संभावना है बेरिकेड्स लगवा दिए हैं। साथ ही उन स्थानों में जिम्मेदार व्यक्तियों की ड्यूटी लगा दिए हैं कि कोई बाढ़ की स्थिति में पुल पार ना करें। Aditi News