डॉ देवेंद्र धाकड़ द्वारा बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में, विजेता टीम को पुरस्कार राशि दी गई

रायसेन/देवरी—नगर के शहीद प्रकाश स्टेडियम मे एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन उदय एकता मंच के तत्वाधान में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर देवेंद्र धाकड़ उपस्थित रहे।
इस बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला देवरी और बरमान के बीच खेला गया जिसमे बालिका टीम बरमान ने
नगर देवरी की बालिका टीम को हराकर प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीता। जीती हुई टीम को डॉ देवेंद्र धाकड़ द्वारा पुरस्कार दिया गया। इस मैच तो करवाने में मुख्य रूप से शुभम भाटी, नितेश अवस्थी ,आशु शान, लाला महेश्वरी, रेहान खान,
एवं युवा एकता मंच के सभी, साथियों का सहयोग रहा
इस मैच में कमेंट्री अनिल पुरोहित द्वारा की गई।
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी, उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद चौरसिया, तहसील प्रभारी दिनेश कुमार बरगले, परियोजना अधिकारी खुशबू अग्रवाल, रणधीर रघु, इरशाद खान, राघवेंद्र शर्मा पार्षद अशोक मामा, पार्षद कुमारी रजनी, पार्षद लखन कहार, प्रिंस जैन विपेंद्र चौरसिया,भागवत चौरसिया, ऋषभ जैन, मलखान मेहरा, पंकज महेश्वरी, आशु चौरसिया
थे।