बालाघाट। आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत 17 एवं 18 मार्च 2021 को कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन में वृत वारासिवनी एवं कटंगी के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर एक लाख 50 हजार रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त की गई है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर 18 मार्च को ग्राम बोरी टोला तालाब से एवं पेंदी टोला नहर किनारे एवं पांढरापानी नहर किनारे अलग अलग स्थानों से 01 प्लास्टिक ड्रम, 35 मटको में एवं 15 प्लास्टिक बोरियो में भरे कुल 1050 किलो ग्राम हाथ भट्टी शराब बनाने हेतु तैयार लाहन जप्त कर नष्ट किया गया एवं 40 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त की गई। जप्त मदिरा एवं लहान की कीमत 69 हजार रुपये है। लाहन का सैंपल लेकर महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत तीन प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। आज की इस कार्यवाही में आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी एस.डी. सूर्यवँशी सहायक जिला आबकारी अधिकारी, अखिलेश ठाकुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी, प्रवीण वरकडे आबकारी उप निरीक्षक वृत वारासिवनी, मदन कुलस्ते आबकारी उप निरीक्षक कटंगी एवं समस्त आबकारी स्टाफ़ वृत वारा सिवनी, बालाघाट, कटंगी उपस्थित रहा हैं।
17 मार्च को वृत कटंगी के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम चिखला बांध के नहर किनारे एवं गर्राबोडी तालाब से अलग अलग स्थानों से 45 प्लास्टिक बोरियो में भरे कुल 1350 किलो ग्राम हाथ भट्टी शराब बनाने हेतु तैयार लाहन जप्त कर नष्ट किया गया। जप्त लहान की कीमत 81 हजार रुपये है। लाहन का सैंपल लेकर महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत दो प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में प्रवीण वरकडे आबकारी उप निरीक्षक वृत वारासिवनी एवं मदन कुलस्ते आबकारी उप निरीक्षक कटंगी एवं समस्त आबकारी स्टाफ़ वृत कटंगी एवं वारासिवनी उपस्थित रहा हैं।