21.9 C
Bhopal
January 17, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

बालाघाट,आबकारी विभाग की टीम की कार्यवाही में 60 हजार 350 रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त

बालाघाट। आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 03 मार्च 2021 को कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में  अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्यवाही की गई। जिसमे ग्राम धनसुआ एवँ सुरवाही के बीच के जँगल मे नाला किनारे अलग अलग स्थानों से 25 मटकों  मे भरा हुआ लगभग 500 किलो महुआ लाहन एवँ लगभग 25 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई।  सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया। जप्त  लाहन की कीमत लगभग 35 हजार रुपये एवँ शराब की कीमत 3750 रुपये  है। इस कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवँशी आबकारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल तथा हमराह स्टाफ समस्त आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।  इसके साथ ही आबकारी वृत कटँगी के स्टाफ द्वारा भी ग्राम कोयलारी के जँगलो मे 4 से 5 किलोमीटर अँदर नाला किनारे अलग अलग स्थानों से 18 बोरियों मे भरा हुआ लगभग 360 किलो महुआ लाहन जप्त किया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 21 हजार 600 रुपए है।

Aditi News

Related posts