बालाघाट। मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन रामकिशोर नानो कावरे के हस्तो ग्राम धनसुआ में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फूले एवं भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम 27 फरवरी 2021 को संपन्न हुआ। मरार माली समाज ग्राम धनसुआ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक बंधुओं को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री कावरे ने कहा कि मैं संस्कृति को मानता हूं, सभ्यता को मानता हूं, धर्म को मानता हूं और साथ में ही महात्मा फूले एवं मातोश्री सावित्रीबाई फूले के आदर्शों को भी मानता हूं, मैं पूरी कोशिश करता हूं कि उनके आदर्शों को अपने जीवन में स्वयं उतारू। कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री उदय सिँह पंचेश्वर वरिष्ठ समाजसेवी ने भी संबोधित कर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सजानलाल कावरे, डॉ धनीराम नागेश्वर, पंचम लाल पंचेश्वर, श्याम मथारे, अर्जुन पाचे, किरण पाचे, राजेश कावरे, राजेश माने, अशोक पाचे शंकर वाहे, दिलीप गाड़े, रामकिशोर बाहे, यंगराज वाहे, नंदकिशोर माने अनिल भंवरे, सेवकराम माहेश्वर चोखे लाल पाचे, श्री प्रीतम माने, डीआर महेश्वर चेतन पाचे, संपद माहेश्वर, मोहनलाल, माहेश्वर चैन, लाल कावरे, जयचंद पाचे, जगलाल पाचे, कुंदनलाल पाचे, छैल बिहारी महेश्वर, उदयलाल मात्रे, तुलसीराम देशमुख, शंकरलाल महेश्वर, लोकेश महेश्वर एवं मरार माली समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।