ADITI NEWS
शिक्षा

बीईओ ने किया निरीक्षण

गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा बीईओ प्रताप नारायण ने ग्राम सांगई को एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला का ओचक निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान शाला की प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों से बात करते हुए उनके शैक्षिक स्तर की जानकारी ली। उन्होंने कक्षाओ में स्वयं पढ़ाते हुए अंग्रेजी एवं गणित विषय मे लिखने का अभ्यास कराया। उन्होंने बच्चों से बड़ो की बात के अनुसरण की बात कही एवं बेहतर पढ़ाई करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान संस्था के प्रधानपाठक धनराज धानक,मधुसूदन पटेल, दशरथ जाटव,देवेंद्र ठाकुर,किरणलता ठाकुर, लता कहार आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts