बैतूल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (लिंग चयन प्रतिषेध) विषय पर चि़त्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में प्रसव पूर्व लिंग निदान तकनीक की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके धुर्वे एवं जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर द्वारा प्रदाय की गई तथा भारत एवं मध्यप्रदेश में शिशु लिंगानुपात के संबंध में प्रकाश डाला गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने विषय पर आधारित ध्यानाकर्षित चित्रों का प्रदर्शन किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में ओपन केटेगरी में प्रथम श्री श्रेणिक जैन, द्वितीय कु. उमा सोनी एवं तृतीय कु. तेजस्विनी साहू रहीं, जबकि सांत्वना पुरूस्कार हेतु श्री सदाराम झरबड़े एवं श्री दुर्गाप्रसाद मोरले को चयनित किया गया।
कक्षा नवमीं से 12वीं के विद्यालयीन वर्ग में प्रथम कु. दिशा मौर्य, द्वितीय श्री वेदांत अग्रवाल, तृतीय कु. कनिका साहू तथा सांत्वना पुरूस्कार हेतु कु. डॉली सोरगिले तथा कु. वैष्णवी शिवारे को चयनित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक गण के रूप में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेणुका गोहिया, डीपीएचएनओ श्रीमती एमएन पीटर एवं उप मीडिया अधिकारी श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर सम्मिलित रहीं।
चित्रकला प्रतियोगिता में विजित प्रतिभागियों को 12 मार्च को (लिंग चयन प्रतिषेध) विषय पर आधारित टॉक- शो में पुरूस्कृत किया जायेगा।