नरसिंहपुर। विश्व विकलांग दिवस पर् ब्रम्हर्षि विकास विकलांग सेवा संस्थान मे दिव्यांग बच्चो कि विभिन्न खेलकूद् प्रतियोगिता का आयोजनकिया गया ।जिसमें दौड़ सॉफ्ट बॉल थ्रो कुर्सी दौड़ नीबू दौड़ चम्मच दौड़ एवं बोच्चि बॉल का आयोजन किया गया जिसमें ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया कार्यक्रम के उपरन्त् खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किये गए पुरस्कार पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे कार्यक्रम मे संस्था के संचालक् आनद दुबे उपाध्यक्ष श्री मति भारती मेहरा सचिव् श्री मति विनीता चौरसिया मुख्य अतिथि चाडक्य विद्यापीठ के संचालक् विकास नेमा उपस्थित रहे कार्यक्रम मे विद्यालय के राकेश ठाकुर पन्ना लाला पटेल डा मजहर् खान मनोरमा कश्यप रितेश साहू मीना राय चाँदनी विश्वकर्मा उपस्थित रहे संस्था प्रचार्य् श्रीमति लावन्या राजमडी दुबे ने बच्चो के मनोबल बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया।