30 C
Bhopal
November 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

बड़बानी ठीकरी में घूम रहे विक्षिप्त की हजामत एवं स्नान कराकर रुकवाया गया आश्रय में

बड़बानी। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश पर जिले में घूम रहे लावारिस, निःसहाय लोगों को स्नान करवाकर, हजामत बनवा कर, उन्हें खाना -पानी देकर आश्रय में रुकवाया गया है। साथ ही रात्रि को ओढ़ने हेतु गर्म कंबल भी दिए गए हैं ।
      तहसीलदार ठीकरी श्री राजेश कोचले से प्राप्त जानकारी अनुसार ठीकरी नगर में एक विक्षिप्त आदमी लावारिस हालत में घूम रहा था। इस व्यक्ति को नहला धुलाकर जहां उसकी कटिंग करवाई गई वही उसे खाना-पानी करवाकर रात्रि विश्राम हेतु आश्रय में रुकवाया गया है।
      इस व्यक्ति द्वारा अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाने पर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वह मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 1987  की धारा 23 एवं 24 के तहत आवश्यक कार्यवाही करें। जिससे विक्षिप्त का इलाज  हो सके ।

Aditi News

Related posts