ADITI NEWS
सामाजिक

बड़वानी,आज़ादी का अमृत महोत्सव,विश्वविद्यालय में जिले का करेंगे प्रतिनिधित्व

बड़वानी। स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं प्रीति गुलवानिया और जितेंद्र चौहान ने बताया कि आज अर्थात 25 मार्च को स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थीगण प्रिती करोन्दियां, राजेष्वरी यादव एवं राहुल मालवीया तृतीय बड़वानी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए इन्दौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में  ‘दाण्डी यात्रा का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान’ विषय पर निबंध लिखेंगे।
प्राचार्य डॉ. एन एल गुप्ता एवं प्रषासनिक अधिकारी डॉ. प्रमोद पंडित ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। दल प्रभारी डॉ. प्रीतिबाला राठौर भार्गव रहेंगी। महाविद्यालय एवं जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले तीनों विद्यार्थियों को श्री रामसागर मिश्र, डॉ. प्रवीण मालवीया  ने सम्मानित किया। प्रीति गुलवानिया, जितेंद्र चौहान, वर्षा मालवीया, अंकित काग, राहुल भंडोले, सूरज सुलिया, कुलदीप चौहान आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

Aditi News

Related posts