कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने आगामी 27 नवंबर को राजपुर में होने वाले मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर नामजद जिम्मेदारी सौंपी है।
इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को स्ट्रीट वेंडर योजना, स्वच्छता सर्वेक्षण, जिले में लग रहे विशेष जन समस्या निवारण शिविर, युवाओं को स्किल डेवलपमेंट हेतु दिए जाने वाले प्रशिक्षण की भी समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी इन कार्यक्रमों की अपने स्तर पर समीक्षा कर मैदानी अमले को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। जिससे उक्त योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त किया जा सके ।
बड़वानी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश
previous post