टोक्यो ओलिंपिक्स के पहले ही दिन भारत का खाता खुल गया है। मीरबाई चानू ने भारोत्तोलन 49 किलो ग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। इस तरह भारत के इतिहास में वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाली वे दूसरी एथलिट बन गई हैं। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने 2000 लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था। ओलिंपिक के इतिहास में यह भारत का पांचवां सिल्वर मेडल है। शनिवार को हुए 49 किलो ग्राम के इस मुकाबले में चीन के झिहुई ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। मीराबाई चानू क्लीन एंड जर्क में अपने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाईं लेकिन वह सिल्वर जीते ले गईं। इस पदक के साथ ही Mirabai Chanu के लिए बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्रती नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने बधाई दी है।

previous post