इरिस वेगनर् स्नो गेम्स ट्रेनर केनेडियन का किया भव्य स्वागत
भोपाल।गत दिवस भोपाल रेल्वे जंक्शन पर कनाडा से आये केनेडियन विदेशी मेहमान कनीना पहयोफोन ऑटिज़्म ट्रेनर केनेडियन, इरिस वेगनर स्नो गेम्स ट्रेनर केनेडियन, से श्री एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, श्री विक्रम पुरोहित प्रभारी स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश इंदौर, श्री भूपेंद्र भट्ट व आइजेक धन्यवाद कोच स्पेशल ओलंपिक्स मध्यप्रदेश दल ने स्वागत कर इंदौर के लिए प्रस्थान किया।कनीना पहयोफोन ऑटिज़्म ट्रेनर केनेडियन, इरिस वेगनर स्नो गेम्स ट्रेनर केनेडियन से इंदौर के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन व परामर्श प्राप्त कर लाभ लेंगे।सम्पूर्ण स्पेशल ओलंपिक्स मध्यप्रदेश दल ह्रदय से अभिवादन करते है।