भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर भोपाल में लगातार खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावट से मुक्ति अभियान चला रहा है इसके अंतर्गत मनु कंफेक्शनरी गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में निरीक्षण कार्यवाही की गई। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पटेल और सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री धाकड़ के नेतृत्व में कंफेक्शनरी फैक्ट्री में मीठी गोली, कोकोनट स्वीट्स के अलग-
अलग फ्लेवर का निर्माण कर विक्रय कर रहे थे जिसमें निरीक्षण कर अलग-अलग फ्लेवर के चार नमूने लिए एवं धारा 32 का नोटिस जारी किया गया। दूसरी टीम खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने चलित खाद्य प्रयोगशाला से अस्सी (80 ) सर्विलेंस नमूने गुलमोहर शाहपुरा बावड़ियां कला और ग्यारह नंबर क्षेत्र के खाद्य पदार्थ दुकानों से लेकर प्रारंभिक जांच की गई। आज भोपाल में अलग-अलग एरिया से 6 लीगल नमूने एवं 80 सर्विलेंस नमूने लिए गए।