आज आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश ने किसान आंदोलन के समर्थन में सभी जिलों में किया एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम,
प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज सिंह ने कहा पिछले 19 दिनों से किसान कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे अपनी मांगों को लेके बैठे है, बावजूद इसके केंद्र सरकार है कि किसानों की किसी भी मांग को मानने को तैयार नही सरकार पूरी तरह पुंजिपतियो की गुलाम बनगई है, सिंह ने आगे कहा ये आजादी की दूसरी लड़ाई है, जो देश के दलाल ओर देश के लाल के बीच है ।
आमआदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ देश के अन्न दाताओ के समर्थन में इस लड़ाई को हर इस्तर पर लड़ेगी।
