Bhopal कोरोना महामारी से लड़ने के लिए गांधी मेडिकल कालेज में वैक्सीन के ट्रायल के लिए आईसीएमआर की गाइड के अनुसार की जा रही व्यवस्थाओं का आज रविवार को कमिश्नर कवींद्र कियावत ने जायजा लिया और डॉक्टर्स को आवश्यक निर्देश दिए।
गांधी मेडिकल कालेज परिसर में नव निर्मित लायब्रेरी भवन को वैक्सीन के ट्रायल के लिए केंद्र बनाया गया है।श्री कियावत ने निरीक्षण के बाद अधीक्षक को आज ही सेंटर की व्यवस्थाओं का वीडियो आईसीएमआर को भेजने के निर्देश है। उन्होंने भवन में आवश्यक सुधार भी करवाया। श्री कियावत ने निर्देश दिए संसाधन और स्टाफ उत्कृष्ट श्रेणी का हो।
श्री कियावत ने बताया कि बायोटेक द्वारा प्रायोजित इस वैक्सीन ट्रायल के लिए सैद्धान्तिक स्वीकृति हो गई है और बायोटेक के प्रतिनिधि द्वारा बताई गई व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया। अब कभी भी ट्रॉयल प्रारम्भ किया जा सकता है। सेंटर में आगन्तुक कक्ष, पंजीयन, परीक्षण, काउंसिल, वैक्सीन स्टोर, वेक्सिनेशन कक्ष, रिकार्ड रूम आदि अलग-अलग बनाये गए है।