भोपाल । जिला खाद्य सुरक्षा और सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि जिले में सभी विभाग शासन की योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए क्रमबद्ध रूप से कार्य करते रहें। इसके लिए लगातार क्षेत्रों का भ्रमण आवश्यक है सभी अधिकारी क्षेत्रों का भ्रमण करें और शासन की योजनाओं के बारे में आम जनता को बताएं। श्रीमती गौर ने कहा कि जो हितग्राहियों शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं उनको शासन की योजनाओं के लाभ के फायदे भी बताया जाए इसके साथ भी सभी योग हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए लगातार ग्रामीण स्तरों पर कैंप और शिविर लगाए जाएं। जिला पंचायत में आयोजित जिला खाध सुरक्षा और सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ जब तक अंत्योदय परिवारों को नहीं मिलेगा तब तक शासन की भूमिका और उनकी उपयोगिता का प्रतिफल समाज को नहीं मिल पाएगा। समाज में सबसे निचले तबके के लोगों को शासन की योजनाओं और सब्सिडी का लाभ मिलता रहे इसके लिए योजनाओं की मनिट्रिंग करें। बैठक में जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में श्रीमती गौर ने कहा कि जननी सुरक्षा, खाद्यन्न वितरण प्रणाली, छात्र छात्रओ के स्वास्थ और भोजन पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है इसके लिए अधिकारी इन जगहों का निरीक्षण भी करते रहे। बैठक में बताया गया कि भोपाल में सभी शासकीय राशन की दुकानों को पीओएस मशीन से लेस कर दिया गया है और राशन का वितरण डिजिटल प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है इसके साथ ही जिन हितग्राहियों ने विगत 6 माह से राशन नहीं लिया गया है उनके नाम को विलोपित भी किया गया है।भोपाल जिले में जनवरी 2021 में 825 से अधिक बच्चे कुपोषित चिन्ह अंकित किए गए थे जिसमें से 780 बच्चों को कुपोषण से मुक्त करा दिया गया है। इसके साथ ही धात्री महिलाओं और स्कूल के बच्चों को सूखा खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया जा रहा है जननी मातृत्व योजना का लाभ भी 13 हजार से अधिक महिलाओं को दिया जा चुका गया नगर निगम सीमा में गरीब व जरूरतमंद लोगों को ₹10 में भोजन उपलब्ध कराने के लिए चार अन्य दीनदयाल रसोई भी जल्द प्रारंभ की जाएगी यह करोद,पुतलीघर,अयोध्या बायपास,क्षेत्रों में स्थापित की जाएंगी वर्तमान में केवल एक दीनदयाल रसोई सुल्तानिया अस्पताल के सामने संचालित की जा रही है जिले में संचालित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के 58 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 6 छात्रावासों को में भी राशन उपलब्ध कराया जा रहा है जिले में जननी मातृत्व योजना में हितग्राहियों को 2 दिन में भुगतान किया जा रहा है शासन की सभी योजनाओं का लाभ समय पर को उपलब्ध कराया जा रहा है।