24.1 C
Bhopal
October 3, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल,गैस त्रासदी की 38वीं बरसी पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा 3 को

भोपाल। कमिश्नर कवीन्द्र कियावत ने भोपाल गैस त्रासदी की 38वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। भोपाल गैस त्रासदी की 38वीं बरसी पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का सूक्ष्म आयोजन किया जा रहा है। बरकतउल्ला भवन (सेन्ट्रल लायब्रेरी) भोपाल में 3 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे से प्रार्थना सभा होगी। प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। धर्मगुरूओं द्वारा विभिन्न धर्म ग्रंथों का पाठ किया जाएगा। दिवंगतों की स्मृति में दो मिनिट की मौन श्रद्धांजलि दी जाएगी। श्रद्धांजलि सभा में कोरोना महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हैण्ड सेनेटाइजर सहित भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

Related posts