भोपाल। कमिश्नर कवीन्द्र कियावत ने रेत खदान ठेकेदारों से कहा है कि वे यह हर हाल में सुनिश्चित करें कि वाहन में जितनी रेत भरी जाए उतनी ही रायल्टी जमा की जाए। उन्होंने कहा कि शासन के राजस्व में हानि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने खनिज अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि चैक पोस्ट पर ई.पी.टी की सूक्षमता से जाँच करें। संभागायुक्त कक्ष में संपन्न हुई बैठक में ठेकेदारों के प्रतिनिधि और रायसेन, सीहोर तथा भोपाल के खनिज अधिकारी मौजूद थी।“जाँच – चौकियों से मिली राहत – वसूली बंद” बैठक में उपस्थित रेत खनिज ठेकेदारों के प्रतिनिधियों ने बताया कि चैक पोस्ट बन जाने से अब रास्ते में जगह-जगह होने वाली पुलिस, आर.टी.ओ, राजस्व और खनिज अमले की चैकिंग बंद होने से उन्हें राहत मिली है और वसूली बंद हो गई है। उन्होंने होशंगाबाद जिले में भी रास्ते में चैकिंग रोकने का आग्रह किया। श्री कियावत ने होशंगाबाद के आईजी श्री जितेन्द्र राजे को तत्काल चैक पोस्ट के अलावा जगह-जगह चैकिंग रोकने के लिए कहा है। “ई.टी.पी में “वाया” लिखना जरूरी” कमिश्नर श्री कियावत ने रेत खनिज ठेकेदारों से कहा कि वे खदान से रेत परिवहन करते समय एक तो जितनी रेत हो उतनी रायल्टी दें और दूसरा उसमें रूट के लिए “वाया” किन-किन स्थानों से वाहन निकलेंगा यह अनिवार्य रूप से दर्ज करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित से अधिक मात्रा में परिवहन को राजस्व की चोरी मानकर ठेकेदार की संलिप्तता के आधार पर कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि दूसरे संभाग और जिलों में जा रही रेत में भी समय को युक्ति युक्त किया गया है।“ई.टी.पी पर चैक पोस्ट पर सील भी लगेंगी” कमिश्नर श्री कियावत ने तीनों जिलों के खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि वे रेत वाहन द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली ई.टी.पी पर सील अवश्यक रूप लगवाएं जिससे एक ही पास पर दूसरे वाहन से परिवहन रोका जाए। उन्होंने कहा कि रेत परिवहन के लिए पंजीयन वाहनों के अलावा अन्य वाहनों से रेत के परिवहन को भी सख्ती से रोका जाए। उन्होंने कहा कि रायल्टी चोरी को रोकना ही प्राथमिकता है और परिवहनकर्ता, ठेकेदार तथा खनिज विभाग दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें।