भोपाल। बाल निकेतन, भोपाल जिले की बिटिया कुमारी मनीषा और कुमारी रंजीता ने शुक्रवार को भोपाल न्यायालय परिसर के तल घर पर बनाई पेंटिंग को भोपाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेन्द्र वर्मा ने बालिकाओं को सुंदर भविष्य की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। श्री वर्मा ने कहा कि सामाजिक संतुलन को बनाए रखने के लिए समाज में लड़कियां भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं जितने कि लड़के। भारत सरकार ने बालिकाओं को बचाने के बारे में कुछ सकारात्मक कदम उठाए हैं। इस अवसर अधिवक्ता श्री एहतेशाम कुरैशी एवं जिला विधिक प्राधिकरण, भोपाल के सहयोग ने बालिकाओं को पेंटिंग के लिए समान की व्यवस्था की गई। जिला एवं सत्र न्यायालय के समस्त स्टाफ एवं उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा बालिकाओं द्वारा बनाई पेटिंग की सराहना की एवं दोनों बालिकाओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।