भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर भोपाल के 11 मिल चौराहों के आस-पास बने अतिक्रमण को हटाया गया। इसके साथ ही रोड साइड रेत का भंडारण किया गया था। जिसे खनिज विभाग ने जप्त करके रायल्टी भरवाने के लिए कार्रवाई की है। जिला प्रशासन के नेतृत्व में आज 11 मिल चौराहे के आस-पास कई लोगो ने अस्थाई अतिक्रमण कर गुमटी, दुकान और अन्य सामान रखकर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया था।
एसडीएम श्री राजेश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल, नगर निगम, खनिज विभाग और आरटीओ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जेसीबी से दुकान और गुमठी को हटाया साथ ही सड़क किनारे रेत के भंडार को खनिज विभाग ने जप्त कर सम्बन्धित के विरूद्ध रायल्टी की कार्रवाई की जा रही है। सड़क के दोनों ओर रखे और बनाए गए अस्थाई गुमठी और दुकानों को हटाया गया है इससे अब रोड चौड़ीकरण के साथ सर्विस लें बनाने का काम नगर निगम शुरू करेगा। इससे भोजपुर मार्ग और होशंगाबाद के लिए बन रहे फोर लेंन मार्ग के साथ सर्विस रोड बनाई जाएगी।