ADITI NEWS
हैल्थ

भोपाल,टी बी हारेगा – देश जीतेगा” जन आंदोलन अभियान का मंत्री डॉ.चौधरी ने किया शुभारंभ “टी बी मुक्त मध्यप्रदेश”

भोपाल। प्रदेश में टीबी के मरीजों को खोजकर, उनका परीक्षण एवं उपचार कर उचित पोषण आहार देकर देश के साथ ही मध्‍यप्रदेश को भी टी बी मुक्‍त बनाया जायेगा। उक्‍त उदगार लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी  ने आज होटल अशोका लेकव्यू, भोपाल में “ टीबी हरेगा, देश जीतेगा”  जन आंदोलन अभियान का शुभारम्‍भ करते हुए व्‍यक्‍त किये।   मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि आज मध्‍यप्रदेश में टी बी के इलाज के लिये आधुनिकतम सुविधाए उपलब्‍ध हैं। हमने कोरोना काल में जहां एक और कोराना की रोकथाम के लिये पूरा ध्‍यान दिया वहीं दूसरी ओर टी बी जैसी बीमारी के उपचार में भी कोई कमी नहीं आने दी। पूरे भारत में वर्ष 2025 तक देश को टी बी मुक्‍त

करने के अभियान के तहत मध्‍यप्रदेश में भी टी बी हरेगा – देश जीतेगा जन आंदोलन के रूप में चलाया जायेगा। जिसमें ग्रामीण स्‍तर तक आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम. एवं अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य अमला मैदानी स्‍तर पर जाकर टी बी के नये मरीजों को खोजेगा, उनका परीक्षण एवं उपचार करेगा एवं उचित पोषण आहार उपलब्‍ध करायेगा तथा टी बी को जड़ से खत्‍म करेगा।   कार्यक्रम के प्रारम्‍भ में जिला क्षय अधिकारी डॉ.मनोज वर्मा ने अभियान पर विस्‍तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को राज्‍य क्षय अधिकारी डॉ. वर्षा राय,  संभागीय संयुक्‍त संचालक स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें डॉ. नीरा चौधरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने टी बी के उन्‍मुलन हेतु मीडिया कर्मियों के योगदान एवं सहयोग हेतु आव्‍हान किया तथा कार्यक्रम में सहयोग हेतु सभी का अभार व्‍यक्‍त किया। इस अवसर पर राज्‍य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्‍ला,  विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के सलाहकार, राज्‍य टी बी प्रशिक्षण केन्‍द्र का समस्‍त स्‍टाफ,  बड़ी संख्‍या में क्षय उन्‍मूलन कार्यक्रम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Aditi News

Related posts