ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल,दिव्यांग जनों की समस्याओं को लेकर की गई बैठक


भोपाल। आज दिनांक 4 जनवरी 2021 को न्यू शिव नगर भोपाल में दिव्यांग जनों की बैठक की गई इस बैठक में पिपलानी एरिया 60 क्वार्टर एवं शिव नगर के दिव्यांगजन शामिल हुए थे इस बैठक में हमने दिव्यांग जनों की समस्याओं को लेकर चर्चा की और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी हमारे पिपलानी साथ क्वार्टर से लखनलाल बरार, अशोक कुमार, सुरेखा ,पुष्पा कुंडलकर ,एवं न्यू शिव नगर से शांता अहिरवार, कमला खांडेकर संतोष जी हरिराम अहिरवार, उमेश सिंह ,एवं सुनीता ,उपस्थित हुए अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति के समिति अध्यक्ष रेवती खांडेकर एवं सदस्य नीरा, सलमा शेख, ममता मसत कर ,सुरेश दीप के, कमलेश रजक हैं एवं बस्ती के अन्य सदस्य भी उपस्थित हुए कुमारी कुर्रे , मुन्नी भास्कर, ममता , शांति लहरें , उत्तरा लहरें , विमला बाई, रीना लहरें, अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती खांडेकर द्वारा चर्चा की गई ।

Aditi News

Related posts