33.2 C
Bhopal
April 18, 2025
ADITI NEWS
Uncategorizedसामाजिक

भोपाल,नौ नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड खरीदने 1 करोड़ 60 लाख आवंटित

भोपाल।नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 9 नगरीय निकायों को एक-एक छोटा फायर ब्रिगेड खरीदने के लिये एक करोड़ 60 लाख रूपये आवंटित किये गए है। इन्हें फायर ब्रिगेड वाहन क्रय करने के लिये कुल राशि 25 लाख रूपये के राज्यांश की 75 प्रतिशत राशि जारी की गई है।

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि नगर परिषद ब्यौहारी, बुढ़ार जिला शहडोल, शाहपुर जिला बड़वानी, उदयपुरा जिला रायसेन, गुढ़ एवं गोविंदगढ़ जिला रीवा और नगर परिषद चंदिया जिला उमरिया में से प्रत्येक को 18 लाख 75 हजार रूपये आवंटित किये गये है। नगर परिषद जयसिंहनगर को प्रथम किश्त के रूप में 12 लाख 83 हजार 520 रूपये और नगर परिषद पाली जिला उमरिया को द्वितीय किश्त के रूप में 15 लाख 91 हजार 480 रूपये आवंटित किये गये हैं।

Aditi News

Related posts