भोपाल। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन और आयुक्त जनसम्पर्क सुदाम खाड़े ने आज मंगलवार को मनीषा मार्केट पहुँचकर आसपास के क्षेत्रों में आम नागरिकों को मास्क लगाकर बढ़ते कोरोना संक्रमण के विरूद्ध जागरूक किया। उन्होंने आम नागरिकों को समझाइश भी दी कि मास्क अंत्यत जरूरी है, जिसकी मदद से हम कोरोना संक्रमण को हरा सकते हैं। श्री राजन और श्री खाड़े ने स्वंय सड़क पर खड़े होकर आम नागरिकों और वरिष्ठजनों को मास्क पहनाया और कहा कि बिना मास्क के आप अन्य लोगों को संक्रमित कर सकते है और स्वयं भी संक्रमित हो सकते है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अन्य नागरिकों को संक्रमित होने से बचायें। जब तक कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हो जाता हमें जिम्मेदार नगारिक की भांति मास्क लगाना है ताकि हम और हमारे आसपास के लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकें। मास्क हमारी जरूरत का हिस्सा है। इसे व्यर्थ ना समझे यही हमे संक्रमण से दूर रखने में बहुत हद तक कारगर है। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा राजन और आयुक्त जनसम्पर्क खाड़े ने उपस्थित नागरिकों को मास्क लगाने और मास्क के लिए नागरिकों को प्रेरित करने के लिए संकल्प भी दिलाया। लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और दो गज की दूरी बनाकर रखने को लेकर नागरिकों को समझाईश दी गई। उन्होंने कहा कि घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क अनिवार्य किया गया है।