22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
देश

भोपाल,प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने जानी स्थानीय निर्वाचन प्रक्रिया,निर्वाचन आयुक्त सिंह ने दी जानकारी

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को स्थानीय निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी दी। श्री सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय विकास और पंचायत चुनाव करवाता है। सरकार निकायों के डिलिमिटेशन और पदों के आरक्षण की कार्यवाही करती है। उन्होंने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया।

इस दौरान अवर सचिव श्री प्रदीप शुक्ला ने निर्वाचन प्रक्रिया और श्री राजेश यादव ने ईव्हीएम के संचालन के बारे में जानकारी दी। श्री दीपक नेमा ने आईटी/एप्लीकेशन के बारे में बताया। उन्होने इलेक्टोरल मैनेजमेंट सिस्टम, ईव्हीएम मैनेजमेंट सिस्टम, चुनाव आदि के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह, उप सचिव श्री अरूण परमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Aditi News

Related posts