25.1 C
Bhopal
July 17, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल,बस स्टैण्डों में बढ़ायें यात्री सुविधाएँ,नगरीय विकास मंत्री सिंह ने की शहरी लोक परिवहन की समीक्षा

भोपाल। नगरों में स्थित बस स्टैण्ड में जरूरी सुधारों की योजना बनायें। नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश शहरी लोक परिवहन की समीक्षा के दौरान दिये।

श्री सिंह ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट नागरिकों के लिए कितना फायदेमंद है, इसकी रिपोर्ट तैयार करें। शहरों के अन्दर और शहरों के बीच बसों का संचालन करने वाली कंपनियों की स्थिति की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि बीआरटीएस में दुर्घटनाएँ रोकने के लिए कड़े कदम उठायें।

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह ने कहा कि कांप्रेहेंसिव मोबाइलिटी टेस्ट कराने की जरूरत है। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज श्रीवास्तव ने शहरी परिवहन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमृत योजना में शहरी परियोजना हेतु प्रदेश के 21 शहरों के लिए 261 करोड़ 89 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं।

Aditi News

Related posts