भोपाल। बैरसिया में सोमवार को सम्पन्न हुए रोजगार मेला में 10 कंपनियों ने 327 युवाओं का चयन किया है। मध्यप्रदेश सरकार के युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयासों को जिले में लगातार सफलता मिल रही है। शासकीय सेवा के साथ निजी उपक्रमों में भी भोपाल के युवाओं का चयन हो रहा है। श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव एसडीएम बैरसिया के निर्देशन एवं एडीशनल एसपी ने ग्राम पंचायत भवन नजीराबाद में रोजगार मेले का शुभारंभ किया। ग्राम नजीराबाद के रोजगार मेले में 10 कंपनियों ने भाग लिया जिसमें 335 युवाओं ने पंजीयन कराया। 327 युवाओं को रोजगार के लिए चयन हुआ। इस अवसर पर ग्राम प्रभारी रामबाबू साहू, केदार तोमर विकासखंड बैरसिया ने रोजगार मेले में युवाओं को उचित मार्गदर्शन दिया। रोजगार मेले में अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन किया।
previous post