विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर को माधुरी आयाम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी में संस्थागत ही सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिया का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री आर.के.सिंह संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग श्रीमती गीता सिंह एवं विशेष अतिथि श्री गौतम सिंह प्रबंध संचालक खादी एवं ग्रामोद्योग सहित उपस्थित रहे। संस्था के छात्रावास एवं शाला के दिव्यांग और
सामान्य छात्र -छात्राओं ने मनमोहक नृत्य, गीत प्रस्तुत किए। संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा दिव्यांगता दिवस, स्वच्छ भारत अभियान और नशा मुक्त भारत के सन्देश आधारित आकर्षक रंगोली, पोस्टर बनाये गये । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने श्री आर.के.सिंह विशेष अतिथि श्री गौतम सिंह ने दिव्यांग छात्रों द्वारा बनाये गये बैनर, पोस्टर, रंगोली एवं कलाकृतियों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था संचालक श्रीमती वीवा जोशी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।