भोपाल। नशा_मुक्ति_अभियान के तहत भोपाल पुलिस ने किया जन संवाद-
आज दिनांक 12:10 22 को थाना गोविंदपुरा, अवधपुरी, पिपलानी, अरेरा, mp नगर, आदि क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में नशा मुक्ति अभियान के तहत जनसंवाद लिया गया जिसमें महिलाएं बच्चे एवं पुरुष सम्मिलित हुए जिन्हें किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने के संबंध में समझाइश दी गई।
इसी तरह थाना #कोलार क्षेत्र अंतर्गत नशा मुक्ति जनजागृति अभियान के तहत थाना प्रभारी द्वारा भूमिका रेसीडेंसी परिसर में मीटिंग ली गई एवं लोगों को अवेयरनेस तथा नशा मुक्ति के संबंध में जागरूकता के विषय में समझाइश दी गई 25 से 30 लोग मीटिंग में उपस्थित रहे।