भोपाल के न्यू शिवनगर में अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति ने बच्चों में लड़की लड़का को लेकर जो पर भेदभाव किया जाता है इसके ऊपर चर्चा की गई । अभी भी हमारे भारत देश में लड़की और लड़कों पर भेदभाव किया जाता है बेटियों को मां के गर्भ में ही मार दिया जाता है । अगर हमारा देश का भविष्य बच्चा है तो उस बेटी को भी इस दुनिया में आने का अधिकार है तो हम अपनी सोच को बदलें एक ही चीज में नहीं हर क्षेत्र में बेटियों के साथ भेदभाव किया जाता है । पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में खेलकूद के क्षेत्र में या घर में छोटे-मोटे चर्चाएं भी होती है तो बेटियों को शामिल नहीं किया जाता है । घर से बाहर निकलने के लिए भी मना किया जाता है बेटों को आजाद पंछी की तरह छूट दिया जाता है । हमें अपनी सोच को बदलना है जब तक हम अपने आप को या अपने व्यवहार में परिवर्तन ही लाएंगे तब तक हम अपने घर में और समाज में बदलाव नहीं ला सकते अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति के सचिव श्रीमती अनीता अहिरवार एवं मीरा लहरें के द्वारा जानकारी दी गई समिति अध्यक्ष रेवती खांडेकर भी उपस्थित रहे और कुछ बस्ती के लोग भी उपस्थित थे ।
next post