24.9 C
Bhopal
October 3, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण समिति की कार्यकारिणी का गठन

समिति कार्यकारिणी का गठन समिति कार्यालय न्यू शिव नगर भोपाल मध्यप्रदेश में किया गया जिसमें समिति के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए सभी सदस्यों की सहमति से अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति की कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती रेवती खांडेकर जी को चुना गया उपाध्यक्ष श्रीमती सलमा शेख सचिव श्रीमती अनीता अहिरवार एवं कमलेश रजक को कोषाध्यक्ष के पद पर चुना गया व कार्यकारिणी की सदस्यता में उपस्थित सभी सदस्यों ने सदस्यता ली हर घर शिक्षा मिशन के विषय को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई अथवा मानसिक दिव्यांग बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य खेल के माध्यम से आगे बढ़ाना ऐसे कई उद्देश्यों पर चर्चा हुई
बैठक में उपस्थित अध्यक्षश्रीमती रेवती खांडेकर समिति उपाध्यक्ष सलमा शेख सचिव श्रीमती अनीता अहिरवार कोषाध्यक्ष कमलेश रजक सुरेश दीप के ममता जी नीरा जी सरिता जी सायरा जी आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे

जय ?? हिंद

Related posts