24.5 C
Bhopal
December 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल एनजीओ प्रदीप मान द्वारा शत प्रतिशत नसबंदी कराने पर आशा कार्यकर्ता सम्मानित
जिला कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया द्वारा सराहा गया

भोपाल। ग्राम सांकल की आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता को परिवार कल्याण कार्यक्रम में शत-प्रतिशत नसबंदी का लक्ष्य पूर्ण करने पर एनजीओ प्रदीप मान के कोषाध्यक्ष डॉक्टर आलोक रत्न द्वारा पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार जिला परियोजना अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी की उपस्थिति में श्री अखिलेश चतुर्वेदी परियोजना अधिकारी फंदा ग्रामीण द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर डा.राकेश कुमार जनसंख्या विशेषज्ञ तथा क्षेत्र के कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर उपस्थित थे।    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विकास मिश्रा द्वारा हुजूर तहसील के ग्राम सांकल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।  जिसमें ग्रामीण महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण से सुपोषण की थीम पर प्रदर्शनी आयोजित की गई।  कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया द्वारा  इन सभी कार्यों को सराहा गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी, डॉक्टर रामहित कुमार खंड चिकित्सा अधिकारी गांधीनगर तथा डॉ. राकेश कुमार जनसंख्या विशेषज्ञ उपस्थित थे। प्रदीप एनजीओ द्वारा परिवार कल्याण के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Aditi News

Related posts