24.5 C
Bhopal
December 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट और गरिमामय व्यवस्थाएं हों, कमिश्नर कियावत

भोपाल। कमिश्नर कवीन्द्र कियावत ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को लाल परेड मैदान पर होने वाले समारोह में उत्कृष्ट और गरिमामय व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मंगलवार को संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में एडीजीपी उपेन्द्र जैन, कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली सहित जिला और पुलिस प्रशासन तथा अनेक कार्यालयों के अधिकारी उपस्थित   थे।    कमिश्नर ने सभी अधिकारियों से मुख्य समारोह स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की और निर्देश दिए कि जिस अधिकारी को जो भी दायित्व सौंपे गए हैं वे उन्हें पूरी गंभीरता से निभाएं। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली  जाये। बैठक में तय किया गया कि आगामी 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जायेगी। बैठक में कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, संस्कृति आदि विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। कमिश्नर ने सभी अधिकारियों से गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन स्थल पर साफ सफाई, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर एम्बूलेंस मय चिकित्सकों के तैनात करने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने उक्त व्यवस्थाएं 15 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश  दिए।

Aditi News

Related posts