28.4 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल, दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया शिक्षक दिवस

भोपाल। अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति भोपाल मध्य प्रदेश समिति द्वारा दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया शिक्षक दिवस एवं गरीब परिवार के बच्चों के साथ 5 सितंबर को समिति कार्यालय न्यू शिव नगर आनंद नगर में बच्चों ने श्रीमती रेवती खांडेकर अनीता अहिरवार निरा लहरें जी का स्वागत फूल माला से किया गया समिति सचिव अनीता अहिरवार एवं मीरा लहरें के द्वारा बच्चों को शिक्षक दिवस के ऊपर पूर्ण जानकारी दी गई एवं बड़ों का आदर सम्मान कैसे करते हैं और शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है इसके ऊपर बच्चों को दी जानकारी एवं बच्चों को सुल्पहर दिया गया समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे थे रेवती खांडेकर कमलेश रजक अनीता अहिरवार नीरा लहरें सलमा शेख सुरेश दीप के आदित्य खांडेकर दीपक लहरें सविता मंगेशकर आदि उपस्थित हुए

Aditi News

Related posts