28.3 C
Bhopal
November 6, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

भोपाल मास्क ना लगाने वालों के विरुद्ध जिला-प्रशासन की कार्यवाही

भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिले के सभी एसडीएम ने अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क पहनों अभियान का निरीक्षण किया, इसके अंतर्गत विभिन्न दुकानों, चौराहों, मार्केट में लगातार निरीक्षण किया गया, लोगों को मास्क लगाने के लिए समझाईश दी गई। इसके साथ ही जिन लोगों द्वारा मास्क नहीं लगाया गया था या जिनके पास मास्क नहीं था उनके चालान काटे गए हैं। आज बैरागढ़ एसडीएम और तहसीलदार ने कोहेफिजा के कुछ बड़े प्रतिष्ठानों के विरुद्ध सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग नहीं करनें के कारण अर्थदंड एवं सील करने की कार्रवाई की गई।   कलेक्टर श्री लवानिया ने सभी एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करें उन्हें जो लोग बिना मास्क के घूमते मिलें उनके विरूद्ध चालानी कार्रवाई करें। दुकानदार जो बिना मास्क और कोविड-19 के प्रोटोकाल का उल्लघंन कर  सामान बेच रहे हैं या उनके कर्मचारी भी बिना मास्क के काम कर रहे हैं तो उनके विरुद्ध भी दुकान सील करने की कार्रवाई की जाए।    एसडीएम श्री मनोज उपाध्याय और तहसीलदार बैरागढ़ श्री गुलाब सिंह  ने कोहेफिजा क्षेत्र में रिलाएबल टूर एंड ट्रेवल्स के विरूद्ध 10 हजार की चालानी कार्यवाही कर संस्थान सील किया गया। गंदगी, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने पर नगर निगम ने एस. बी.आईं की बैरागढ़ शाखा का  अलग-अलग चालान में 6हजार 500 की राशि की रशीद बनाई गई। आज बैरागढ़ एसडीएम और तहसीलदार ने 100 से अधिक  चालानी कार्रवाई करते हुए 25 हजार का राशि के चालान बनाए।  सभी एसडीएम और राजस्व अधिकारियों ने अपने क्षेत्रों में लगातार विशेष अभियान चलाकर लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य करा रहे है।   मास्क नहीं लगाने वालो से जुर्माने के साथ सोशल अवेरनेश कार्य भी कराए। इसके साथ ही लापरवाह लोगों को समझाईश भी दी जाए। लगातार बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर लोक स्वास्थ संरक्षण के अंतर्गत कार्रवाई भी करें। इसके साथ ही लोगों को बताए कि कोई भी व्यक्ति बिना काम के घर से ना निकले, किसी भी दुकान में आने वालों से फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराए और सैनिटेशन की व्यवस्था करने के संबंध में भी दुकानदारों को हिदायत दी जाए।

Aditi News

Related posts