भोपाल। कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु अत्यावश्यक संसाधनों की आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज मंगलवार को दोपहर मे इंदौर से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल जिले के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन के 32 बॉक्स पहुँचे। इन 32 बक्सों में 1536 रेमडेसीविर इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं। हेलीकॉप्टर से स्टेट हैंगर भोपाल पहुँचे रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप को अपर कलेक्टर श्री उमराव मरावी, एसडीएम मनोज उपाध्याय समेत फूड एवं ड्रग इंस्पेक्टर और चिकित्सकों ने प्राप्त किया। जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन का बेहतर प्रबंधन एवं उपयोग किया जाएगा।