31.7 C
Bhopal
October 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल 100 क्वार्टर बस्ती पिपलानी में दिव्यांग जनों की बैठक

भोपाल। अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति द्वारा 100 क्वार्टर बस्ती पिपलानी भोपाल में दिव्यांग जनों की बैठक की गई इस बैठक में हमारे भोपाल के 4,5 एरिया विकलांग साथी उपस्थित हुए आज की बैठक में विकलांग जनों की समस्याओं को लेकर एवं रोजगार को लेकर पेंशन को लेकर विकलांग प्रमाण पत्र को लेकर चर्चा की गई अगर हम विकलांग हैं तो हमें सरकार को बताना होगा सबसे पहले पंजीयन कराना जरूरी है तभी सरकार को पता चलेगा की कितने दिव्यांग लोग हैं हम पंजीयन नहीं कराते हैं तो सरकार को भी नहीं पता कितने दिव्यांग लोग हैं इसलिए पहला प्राथमिकता विकलांग प्रमाण पत्र बनवाना उसके बाद जो भी गवर्नमेंट द्वारा योजना चलाई जा रही है उसका लाभ ले सकते हैं इस बैठक में हमारे दिव्यांश साथी उपस्थित हुए लखनलाल बरार सुरेखा पुष्पा कुंडलकर राजू सिंह महेंद्र कुमार राठौर विनोद साहू पुष्पा सुरेखा सिखवारियर सुनीता पाटिल सुनीता साहू कमल थापा के .सी कुशवाहा एवं भारती पाटील उपस्थित हुए अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति की पदाधिकारी गण भी उपस्थित हुए अनीता अहिरवार सलमा शेख सुरेश दीप के नीरा लहरें और प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेवती खांडेकर सभी लोग उपस्थित हुए ।

Aditi News

Related posts