26.4 C
Bhopal
September 29, 2023
ADITI NEWS
Uncategorized

मंडला,आबकारी विभाग ने की अवैध शराब तश्करी के विरूद्ध कार्यवाही

मंडला । जिला आबकारी अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् जिला कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक इन्दु उपाध्याय के नेतृत्व पर आबकारी टीम द्वारा दिन-प्रतिदिन जिले के विभिन्न संदिग्ध इलाकों में मदिरा के अवैध निर्माण एवं विक्रय को प्रतिबंधित करने हेतु दबिश कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के दौरान लगातार 21 जनवरी को बम्हनीबंजर शहरी क्षेत्र एवं ग्राम ग्वारा, घटिया में संचालित होटलों, ढाबों की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान 04 स्थानों में अवैध रूप से संग्रहित 271 नग देशी मदिरा, 24 नग विदेशी मदिरा एवं 11 नग बीयर जप्त की गयी। मौके पर उपस्थित 04 आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अन्तर्गत प्रकरण कायम किये गये है।
    कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक शैली सैयाम एवं सर्वेश नागवंशी तथा आबकारी मुख्य आरक्षक दुर्जन सिंह कुलेश, हरे सिंह उईके, आबकारी आरक्षक ईशुलाल मर्सकोले, ममता बैरागी एवं शकुन्तला सैयाम उपस्थित रहे। जिले में विशेष अभियान के तहत् शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु कार्यवाही निरन्तर जारी रखी गयी है।

Related posts