19.5 C
Bhopal
December 4, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

मंडला,कलेक्टर ने पिलाई बैगा बच्चों को दो बूंद जिंदगी की

मंडला। बैगा टोला सेमरखापा में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बैगा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर जिले में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बैगा बच्चे अंकुश एवं दुर्गेशनी को पोलियो की दवा पिलाई तथा टॉफी प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित नहीं रहना चाहिए। जो बच्चे किसी कारणवश केन्द्र तक नहीं आ पा रहे हैं उन्हें घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाए। कलेक्टर ने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे आगे आकर अपने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की अवश्य पिलाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह ने बताया कि पल्सपोलियो अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। 1 एवं 2 फरवरी को घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts