ADITI NEWS
हैल्थ

मंडला,जिला चिकित्सालय में 40 ऑक्सीजन युक्त बेड का कोविड वार्ड तैयार

मंडला। कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशन में जिला चिकित्सालय मंडला में 40 ऑक्सीजन युक्त बेड का कोविड वार्ड तैयार हो गया है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बेहतर तरीके से निपटने के लिए नया कोविड वार्ड कारगर सिद्ध होगा। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह ने बताया कि जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इसी प्रकार जिला कोविड प्रभारी डॉ. सुनील यादव ने बताया कि यह कोविड वार्ड प्रथम तल पर स्थित है जिसे लगभग 15 दिनों में तैयार किया गया है। आगामी संक्रमण की संभावना के मद्देनजर इस वार्ड में सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।

Aditi News

Related posts